श्री दरबार साहिब में योग करने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज 

अमृतसर (पंजाब), 23 जून - अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में योग करने वाली अर्चना मकवाना नाम की लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसजीपीसी के तीन कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है। दरअसल, 21 जून को अवॉर्ड लेने दिल्ली आई अर्चना मकवाना अमृतसर में माथा टेकने आई थीं। अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज हुआ है।