दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने श्री हरिमंदर साहिब में मत्था टेका

अमृतसर, 24 जून (जसवंत सिंह जस्स)- प्रसिद्ध पंजाबी गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नायिका नीरू बाजवा ने आज श्री हरिमंदर साहिब के दर्शन किये। सुबह-सुबह दर्शन के लिए पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने सुबह पालकी साहिब के दर्शन किए और कंधा देने की सेवा भी की। इसके बाद एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में इन फ़िल्मी कलाकारों की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 रिलीज होने वाली है।