गुजरात का सूरत बना देश का पहला पूरा इलेक्ट्रिक बीआरटीएस नेटवर्क वाला शहर

सूरत (गुजरात), 25 जुलाई - सूरत शहर ग्रीन परिवहन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश के सबसे लंबे 108 किमी बीआरटीएस कॉरिडोर पर 450 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें रोज चल रही हैं। 2021 से ये बसें साफ, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का साधन बनी हुई हैं। डीजल बसों को पूरी तरह हटाने के लिए केंद्र सरकार की FAME योजना के तहत 600 और इलेक्ट्रिक बसें जोड़ी जा रही हैं। शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही 168 विशेष स्टेशनों की व्यवस्था है। सूरत के बीआरटीएस नेटवर्क पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में एसी, सीसीटीवी और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। हर 2 मिनट में एक बस मिलने से यह सेवा न सिर्फ तेज़ है, बल्कि यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक भी साबित हो रही है। खासकर महिलाओं के लिए यह सिस्टम सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का माध्यम बनता जा रहा है। स्मार्ट योजना और नागरिकों के सहयोग से सूरत का बीआरटीएस सिस्टम अब स्वच्छ और आधुनिक शहरी परिवहन का एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री की 26 जुलाई को प्रस्तावित यात्रा से ठीक पहले यह उपलब्धि शहर के लिए एक बड़ी पहचान बनकर सामने आई है।

#गुजरात
# सूरत
# इलेक्ट्रिक