11 देशों की Miss Teen Earth 2025 की Finalists ने ताजमहल का किया दीदार

आगरा (उत्तर प्रदेश), 8 अगस्त - 11 देशों की मिस टीन अर्थ 2025 की फाइनलिस्ट सुंदरियां भारत पहुंची हैं। वे उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित दुनिया के अजूबे ताजमहल के दीदार के लिए जब पहुंचीं तो सबके चेहरे खुशी से खिल उठे। सुंदरियों ने एक-एक करके ताजमहल के सामने तस्वीरें खिंचवाईं और फिर ग्रुप में भी फोटो सेशन किया। इस ऐतिहासिक धरोहर को देखकर सभी दंग रह गईं और सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं सकीं। ताजमहल आने से पहले वे आगरा किले को भी देखने पहुंची थीं।

#Miss Teen Earth 2025
# ताजमहल