पुलिस थानों पर विस्फोट हो रहे हैं, लेकिन अमृतसर पुलिस इसे छुपा रही है: मजीठिया
अमृतसर, 10 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स) - वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस थानों में विस्फोट हो रहे हैं लेकिन अमृतसर पुलिस इनको छुपा रही है। उन्होंने कहा कि किसी ने कभी भी गर्मी के मौसम में कार का रेडिएटर फटते नहीं देखा, जैसा कि पुलिस बता रही है। शिरोमणि अकाली दल की आज होने वाली कार्यसमिति की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल व अन्य ने नवंबर में ही इस्तीफा दे दिया था। अकाली दल सुधार आंदोलन के नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें पहले खुद में सुधार करना चाहिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि पुराने चल रहे मानहानि मामले में मजीठिया आज ज़िला अदालत पहुंचे, लेकिन आप नेता संजय सिंह आज भी तारीख पर अदालत नहीं पहुंचे। इस मामले की अगली तारीख 3 फरवरी है।