पंचायत समिति जोन बरवाला से AAP उम्मीदवार जीते

कुहाड़ा, 17 दिसंबर (संदीप सिंह कुहाड़ा) - साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पंचायत समिति बरवाला जोन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनदीप सिंह 677 वोटों के साथ जीते, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार को 429 और कांग्रेस उम्मीदवार को 614 वोट मिले।

#पंचायत समिति जोन बरवाला से AAP उम्मीदवार जीते