जालंधर के मैक च्वाइस टूल फैक्ट्री में 3 की मौत, कई घायल
जालंधर, 22 दिसंबर - जालंधर के धोगड़ी रोड़ पर स्थित मैक च्वाइस टूल की फैक्टरी में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया हैं, हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्टरी में चाबियां से बड़े कैंटर पड़े हुए थे, जो वहां काम कर लोगों पर गिर गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि फैक्टरी के स्टाफ ने मीडिया के सामने आने से इंकार कर दिया, वहीं एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि फैक्ट्री में काम करते समय हादसा हुआ है और हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

