जालंधर के कैंट रेलवे स्टेशन पर धरना लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जालंधर:पंजाब के जालंधर के कैंट रेलवे स्टेशन पर धरना लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है । जालंधर कैंट स्टेशन पर पुलिस द्वारा की गई थी बेरिगेटिंग जहां  किसान पहुंचे थे बहा फिर पुलिस के साथ किसानो की  धक्का मुकी हुई और फिर पुलिस ने  किसानो की  गिरफ्तारी की।

#जालंधर