पंजाब सरकार द्वारा 2 IPS और 2 PPS अधिकारियों का तबादला
चंडीगढ़, 4 दिसंबर - पंजाब सरकार ने 2 IPS और 2 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें IPS कौस्तुभ शर्मा को IG ANTF पंजाब और IPS आशीष चौधरी को IGP काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब के तौर पर पोस्ट किया गया है। इसके अलावा, PPS अधिकारी वरिंदर सिंह बराड़ और जगत प्रीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो पंजाब की सेवाओं में पोस्ट किया गया है।
#पंजाब सरकार द्वारा 2 IPS और 2 PPS अधिकारियों का तबादला

