भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का दायरा अलग : अनुराग कश्यप

मुंबई, 5 मई (वार्ता) : बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का दायरा अलग है और भविष्य में ऐसी फिल्म का अवश्य निर्माण करेंगे जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब होगी। अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म ‘सांड की आंख’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संगीतकार अमित त्रिवेदी ने उनसे पूछा कि क्या कभी भविष्य में अनुराग ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म या कोई ऐसी खालिस मसाला फिल्म का निर्देशन करेंगे। अनुराग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैंने अपनी तरफ से एक ग्रैंड फिल्म बनाने की कोशिश की थी। ‘बॉम्बे वेलवेट’ के रूप में लेकिन वो मेरी जिंदगी में बड़ी असफलता के तौर पर सामने आई। मैं अपनी तरफ से मसाला मेनस्ट्रीम फिल्में बनाने की कोशिश ही करता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि भारत में कमर्शियल सिनेमा या मेनस्ट्रीम सिनेमा का दायरा थोड़ा अलग है।