पाक ने आतंकवाद पर पाबंदी न लगाई तो जल संधि तोड़ने में हिचकिचाहट नहीं होगी: गडकरी

अमृतसर, 8 मई (राजेश कुमार शर्मा) : केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर पाबंदी न लगाई तो भारत-पाक जल संधि तोड़ने में हिचकिचाहट नहीं होगी। आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुआ जल संधि करार पारिवारिक व सौहार्द रिश्तों के आधार पर हुआ था। अगर पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता तो हमें भी हमारी तीन नदियों का पानी पाक जाने से रोकने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज पंजाब और हरियाणा में सबसे बड़ी समस्या पानी की बनी हुई है जिस पर उनकी सरकार ने अध्ययन शुरू कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में पंजाब में पानी की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार द्वारा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 6 डेमों का निर्माण होने जा रहा है, जो कई वर्षों से रुका हुआ था। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए गड़करी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री को चोर कहकर संबोधन करना देश के शिष्टाचार के खिलाफ है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक, केन्द्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला, केन्द्रीय सचिव तरूण चुग, राकेश राठौर आदि मौजूद थे।