उत्तरकाशी टनल हादसे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान 

नई दिल्ली, 19 नवम्बर - उत्तरकाशी टनल हादसे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है...हमने यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ 2 घंटे लंबी बैठक की है... हम 6 वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां यहां काम कर रही हैं। पीएमओ की ओर से भी इस पर खास नजर रखी जा रही है...सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है... हमारी प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।