मोदी की बठिंडा रैली बीए भाग पहला के छात्रों पर पड़ सकती है भारी

बठिंडा, 12 मई - (सुखविन्दर सिंह सुक्खा) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 मई को बठिंडा में हो वाली चुनाव प्रचार रैली बीए भाग पहला के छात्रों पर भारी पड़ सकती है। स्थानीय थर्मल पलांट ग्राउंड में रखी इस रैली में मालवा के जिलों के इलावा राजस्थान और हरियाणा से भी अकाली-भाजपा वर्कर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते पंजाब पुलिस की ओर से रूट प्लान किया हुआ है। वहीं 13 मई को ही बीए भाग पहला के छात्रों का अनिवार्य विषय का पेपर है परन्तु गांवों से बसें के द्वारा बठिंडा और आसपास की डेढ़ दर्जन शिक्षण संस्थाओं में पेपर देने आने वाले सैंकड़ों छात्रों का पेपर में सही समय पर पहुंचना लगभग असंभव है। अनिवार्य विषय का पेपर होने के कारण इसमें से फेल होने वाले छात्रों का एक साल बर्बाद हो सकता है। वहीं इस संबंधी एसपी ट्रैफिक बठिंडा का कहना है कि रैली शाम पांच बजे होने के कारण किसी भी सड़क को बंद नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ गिलपत्ती से ही बाहर के वाहनों का रूट बदला गया है। उन्होंने छात्रों के लिए कोई विशेष प्रबंध किये जाने से इन्कार किया है।