हिमाचल ने मुझे बहुत प्यार दिया: नरेंद्र मोदी

*हिमाचल में जब मैं काम करता था तो उस वक्त सोलन में मनोहर लाल चना बेचते थे 
*नरेंद्र मोदी ने कहाकि मां शूलिनी की धरती पर आप सब का अभिनंदन करता हूं
सोलन, 13 मई -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोलन के ठोडो मैदान में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया।  सोलन, शिमला, और सिरमौर से पधारे सभी बहनों-भाइयों को मेरा बहुत-बहुत प्रणाम।नरेंद्र मोदी ने कहाकि मां शूलिनी की धरती पर आप सब का अभिनंदन करता हूं। हिमाचल ने मुझे बहुत प्यार दिया। अपनों के बीच आता हूं तो नई ऊर्जा लेकर जाता हूं। हिमाचल में जब मैं काम करता था तो उस वक्त सोलन में मनोहर लाल चना बेचते थे और हम उनके चना खाते थे।पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा सौदे कांग्रेस परिवार के लिए एटीएम था। इन लोगों ने भारत को आत्मनिर्भर नहीं बनने दिया। कोई रक्षा सौदा नहीं जिसमें इस परिवार पर गंभीर आरोप न लगे हों। युवा जो पहली बार वोट दे रहे हैं वो पूरी शताब्दी के लिए वोट देंगे। युवा इस ऐतिहासिक अवसर का पूरा लाभ उठाएं।  21वीं सदी का नौजवान तय करेगा कि हमारा देश कैसे होगा। अटल जी जहां विकास दर छोड़ गए कांग्रेस उससे आधे पर ही अटक गई। महंगाई भी डबल कर दी। एक गड्ढा कर के गए थे जो मुझे भरना पड़ा। हमने महंगाई कम की।