सरकारी कॉलेज अजनाला से चुनाव सामग्री सहित पोलिंग पार्टियां रवाना

अजनाला,18 मई - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - सातवें और अंतिम चरण के लिए कल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज सरकारी कॉलेज अजनाला से चुनाव रिटर्निंग अधिकारी-कम-एसडीएम अजनाला डॉ. रजत ओबराय की ओर से आज पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते डॉ. रजत ओबराय ने बताया कि हलका अजनाला के चुनाव के लिए 182 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से एक अति संवेदनशील और 37 संवेदनशील घोषित किये गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि पोलिंग बूथ नंबर 14,15,16,17 रमदास, 71,72,73 राज मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला, 76,77 साहिबजादा अजीत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला और 82 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां वोटरों को पीने का साफ़ पानी, अपंग वोटरों के लिए व्हील चेयर समेत अन्य सुविधाएं दीं जाएंगी और पहली बार वोट डालने वाले वोटर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। एसडीएम डॉ. ओबराय ने आगे बताया कि हलका अजनाला के 152950 वोटर हैं, जोकि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर उन्होंने समूह चुनाव अमले को चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता की पालना करने का निर्देश भी दिया। उनहोंने यह भी कहा कि जो स्टाफ मैंबर आज अनुपस्थित हुए हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी और उनको नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार हरफूल सिंह गिल, बीडीपीओ मनमोहन सिंह रंधावा, रीडर हरपाल सिंह, चुनाव कानूनगो संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।