नीट परीक्षा परिणाम : राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने हासिल किया पहला स्थान

नई दिल्ली, 05 जून - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) 2019 के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 99.99 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट की परीक्षा ली जाती है। इसका उद्देश्य मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया और डैंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मान्यता प्राप्त  मेडिकल और डैंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने का होता है।