पंजाब सरकार कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले

चंडीगढ़, 6 जून - (विक्रमजीत सिंह मान) - आज पंजाब मंत्रिमंडल के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑर्डिनेंस 2019 को मंज़ूरी दी गई, यह यूनिवर्सिटी पटियाला में स्थापित होगी। इसके इलावा मोहाली में आगामी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए टीचिंग विभाग, पैरा मेडिकल स्टाफ और मल्टी टास्क वर्करों की 994 असामियां चरण बद्ध तरीके से भरने की भी मंज़ूरी दी गई। नये मोहाली मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों की समर्थता होगी। इस फैसले से कॉलेज में अकैडमिक सेशन 2020 -21 से आरंभ होने की तरफ बढ़ गया। इसके साथ ही पंजाब मंत्रिमंडल की तरफ से 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो निजी मेडिकल कॉलेज के फ़ीस ढांचे और अन्य समस्याओं का अध्ययन करेगी जिससे उनको तर्कपूर्ण  बनाने में सुझाया जाये। इस कमेटी में सेहत मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं।