ट्रक यूनियन और पंजाब सरकार के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक रही असफल 

चंडीगढ़, 9 जनवरी- ट्रक यूनियन और पंजाब सरकार के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। यह बैठक कैबिनेट की उप-समिति के बीच हुई, जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल थे। वहीं इस बैठक में नौ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  बैठक के बाद बोलते हुए अजय सिंगला ने कहा कि सरकार के साथ उनकी बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते ट्रक यूनियन का संघर्ष और तेज होगा। उन्होंने कहा कि बीती रात बठिंडा में संघर्ष कर रहे चालकों के साथ पुलिस ने ठीक व्यवहार नहीं किया, जिससे चालकों में रोष और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बठिंडा ऑयल डिपो से अब कोई भी टैंकर नहीं चलेगा। अध्यक्ष अजय सिंगला ने कहा कि वह अपने अन्य साथियों के साथ बैठक कर अगला कार्यक्रम बनाएंगे और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्ष और तेज किया जाएगा।