गुजरात तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘वायु’

नई दिल्ली,13 जून - चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात के तट की ओर बढ़ने के साथ ही बेहद खतरनाक तूफान में तब्दील हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान ‘वायु’ के टकराते ही गुजरात के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर हो जाएगी। इस आने वाले खतरे को भांपते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की 52 टीमों को गुजरात भेजा गया है, जबकि सेना को स्टैंड बाय पर रखा गया है। इतना ही नहीं तूफान से निपटने के लिए नौसेना के विमानों और पोतों को भी तैयार रखा गया है। वहीं जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।