अब शहीद के परिवारवाले भी पहन सकेंगे वीरता मैडल

नई दिल्ली, 23 जुलाई (इंट) : देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले भारतीय सेना के जवानों और अफसरों के मेडल अब उनके परिवार के लोग भी कुछ मौकों पर पहन सकेंगे। भारतीय सेना ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब इसकी इजाज़त दे दी है। इससे पहले शहीद के परिवारों को मेडल पहनने या किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाज़त नहीं थी। भारतीय सेना के इस ऑर्डर में कहा गया है कि शहीद जवानों के दादा, परदादा, माता, पिता, पति, पत्नी और बच्चे यानी की नेक्स्ट ऑफ किन को यह इजाज़त दी गई है। यह परिजन सिविल ड्रेस में मैडल को दाईं छाती पर पहन सकते हैं। वॉर मेमोरियल में खास मौकों पर जैसे श्रद्धांजलि या अंतिम संस्कार के वक्त परिवार मेडल पहन सकते हैं। बताया जा रहा है कि सेना के शहीदों के परिवारजनों ने सेना से इस बारे में अपील की थी कि मेडल पहनने की इजाजत दी जाए. सेना ने भी महसूस किया कि इसकी इजाज़त देने से शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिजनों में और गर्व का भावना आएगा और इसके जरिए शहीदों को और बेहतर श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।