पाकिस्तान ने भारत से आयात की 36 मिलियन डॉलर की दवाईयां 

इस्लामाबाद, 26 जुलाई - पाकिस्तान भारत पर कई चीजों को लेकर निर्भर है, इसकी एक रिपोर्ट हाल ही में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कुत्ते के काटने के इलाज के लिए रैबीजोधी और सांप के विष से निपटने वाली वैक्सीन के लिए पाकिस्तान भारत पर निर्भर है। क्योंकि, काफी हद तक भारत से ही इनका आयात पाकिस्तान में होता है। पिछले 16 महीनों में पाकिस्तान में करीब 2.56 करोड़ रुपये की रैबीजरोधी और सांप विषरोधी वैक्सीन भारत से आयात की हैं।