अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के आने से कैनेडियन अर्थव्यवस्था में हुई भारी वृद्धि

विनीपैग, 27 जुलाई (सरबपाल सिंह) : कैनेडा भर की यूनिवर्सिटियों एवं कालेजों में लगातार बढ़ रही अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या ने कैनेडियन अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत किया है, अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थी जोकि कैनेडियन विद्यार्थियों से ज्यादा ट्यूशन फीसें अदा करते हैं। हाल ही में पेश हुए आंकड़ों अनुसार अकेले मैनीटोबा में विगत पांच वर्षों दौरान, ट्यूशन राजस्व में लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है और समूचे कैनेडा में यह वृद्धि लगभग 29 प्रतिशत के करीब है। स्टैटिक्स कैनेडा द्वारा पेश किए गए एक आंकड़े अनुसार वर्ष 2017-18 दौरान मैनोटोबा के कालेज एवं यूनिवर्सिटियों से 1.4 अरब डालर की आय हुई और लगभग 1.1 अरब डालर खर्च किए गए। राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी ऑफ मैनीटोबा के विद्यार्थी यूनियन के प्रधान जैकब सैंडरसन का कहना था कि अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में आर्थिकता का बड़ा स्रोत हैं और उनसे संबंधित मुद्दे विद्यार्थी यूनियन हेतु प्राथमिकता बने हुए हैं। वह अक्सर अपने वित्तीय संघर्षों बारे चिंतित होते हैं, उसका कहना था कि अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रैजुएट कार्यक्रमों में कैनेडियन विद्यार्थियों से 3.4 गुना ज्यादा ट्यूशन फीस अदा करते हैं जबकि ग्रैजुएट कार्यक्रमों में यह फीस लगभग दोगुनी है।