पाकिस्तान सरकार के मंत्री द्वारा भारत से कूटनीतक रिश्ते तोड़ने की मांग 

इस्लामाबाद, 07 अगस्त - जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने संसद के संयुक्त सत्र में भारत के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर भारत हमसे कोई बातचीत नहीं करने वाला है तो अब कोई राजनयिक संपर्क नहीं होगा। ऐसे में हमारे उच्चायुक्त के वहां और उनके प्रतिनिधि के यहां होने का क्या मतलब है? इसके साथ ही फवाद चौधरी ने यह भी कहा कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया एक अच्छे इंसान हैं लेकिन वे एक फासिस्ट शासन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई है।