कैनेडा में घर लेना अब हर किसी के बस की बात नहीं

अैडमिंटन, 21 अगस्त (दर्शन सिंह जटाणा) : कैनेडा में बढ़ रही महंगाई से अब आम व्यक्ति के लिए कैनेडा में घर लेना सपना बनता जा रहा है। कैनेडा की एक एजेंसी के सर्वे के मुताबिक यह बात सामने आई है कि अगर कैनेडा में अपना बढ़िया घर या बच्चों की खुशियां पुरी करने के साथ और खर्चे पूरे करने के लिए कैनेडा सरकार द्वारा निधार्रित की गई प्रति घंटे राशि जितनी देर 28 डालर से लेकर 30 डालर नहीं की जाएगी उतनी देर तक यह खुशियां पूरी करना एक आम व्यक्ति के लिए सपना बनता जा रहा है। इस संबंधी जब जल स्त्रोत मंत्री अमरजीत सिंह शोही के साथ बात की तो उन्होंने माना की सर्वे की रिपोर्ट कुछ हद तक ठीक है पर हमारी सरकार ने हर घर खरीदने वाले व्यक्ति को मदद देने हेतु एक अच्छी स्कीम शरु की है जिससे अब घर खरीदने वाले को मार्जन मनी की चिंता नहीं होगी वह सरकार ने प्रबंध कर दिए हैं। यहां यह कहना जरुरी होगा की कैनेडा में बेघर लोगों के आंकड़े हैरान करने वाले है व बहुत से प्रवासी अब सड़कों पर या किसी और जगह पर रातें काटने के लिए मजबूर हैं।