नडाल और ओसाका प्री क्वार्टरफाइनल में

न्यूयॉर्क, 1 सितम्बर (वार्ता): विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अपने मुकाबले आसानी से जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि दो उलफेर में सातवीं सीड हालैंड की किकी बर्टेन्स और ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वाय निक किर्गियोस हारकर बाहर हो गए।  दूसरी सीड नडाल ने कोरिया के ह्योन चुंग को एक घंटे 59 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया जबकि ओसाका ने अमेरिका की 15 साल की कोको गॉफ को मात्र 65 मिनट में 6-3, 6-0 से पराजित कर दिया। गॉफ ने विंबलडन के चौथे राउंड में पहुंचकर तहलका मचाया था लेकिन वह ओसाका के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सकीं। ओसाका का राउंड 16 में स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच से मुकाबला होगा। बेनसिच को तीसरे दौर में एस्तोनिया की एनेट कोंतावेत से वॉकओवर मिल गया। नडाल राउंड-16 में 22वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच से भिड़ेंगे। सिलिच ने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्नर को तीन घंटे 19 मिनट के संघर्ष में 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। तीसरे दौर के दो उलटफेर में बर्टेन्स को जर्मनी की जूलिया जॉर्जिस ने एक घंटे 17 मिनट में 6-2, 6-3 से हरा दिया।