बिना किसी पर्यटक के कश्मीर की सुनहरी शरद ऋतु की शुरुआत 

श्रीनगर, 7 सितम्बर (एजेंसी): जम्मू एवं कश्मीर में शरद ऋतु की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सवाल यह है कि पर्यटक कहां हैं? खरबूजों और सब्जियों से भरे खेत हैं। ग्रामीण इलाकों में उगने वाले सुनहरे दाने हैं। सेब, नाशपाती और खुबानी से पेड़ लदे हैं। अंगूरों से शाखाएं झुकी हैं। यह सभी घाटी में शरद ऋतु के आगमन का स्वागत कर रहे हैं। शरद ऋतु में सुबह और शाम को चलने वाली वायु ने कई बार इस मौसम को हनीमून मनाने वालों, पर्वतारोहियों, प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वाले लोगों के लिए अनूठा बना दिया है। लेकिन इस साल बुरी खबर यह है कि श्रीनगर शहर में स्थित डल और नागिन झीलों पर होटल और हाउसबोट्स के साथ-साथ सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम के हिल स्टेशनों में होटल आदि सब बंद हैं।