सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा संकेत अच्छे नहीं मिल रहे हैं


लखीमपुर खीरी, 25 अप्रैल -उत्तर प्रदेश: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...संकेत अच्छे नहीं मिल रहे हैं... उन्होंने(सैम पित्रोदा) कहा कि अमेरिका में जिस प्रकार की एक व्यवस्था है उसे भारत में लागू कर देना चाहिए। यदि परिवार में किसी मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो संपत्ति में आधे से अधिक, 55 फीसदी सरकार के कब्जे में आ जाएगी और उस परिवार के लोगों को केवल 45 फीसदी संपत्ति ही मिलेगी... क्या करना चाहते हैं ये लोग?... कहां देश को ले जाना चाहते हैं?... हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। ये लोग कब क्या कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता है।"