मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर जावड़ेकर ने गिनाई उपलब्धियां 

नई दिल्ली, 08 सितंबर - मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के रविवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 दिनों में जितने महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है, शायद ही किसी सरकार के कार्यकाल में लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370, 35 ए को हटाना, जम्मू -कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और तीन तलाक को खत्म करना आदि सरकार के 100 दिनों में लिए गए सबसे बड़े  फैसले है।