पंजाब सरकार के मंत्रियों ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपी कैप्टन की लिखी चिट्ठी

अमृतसर,15 अक्तूबर - (जसवंत सिंह जस) - आज श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचे पंजाब के कैबनिट मंत्री - सुखजिन्दर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा लिखी चिट्ठी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सौंपी और उनके साथ बातचीत की। इस उपरांत जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बातचीत करते बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 550वें प्रकाश पर्व को एकसाथ मिलकर मनाने की सारी टेक श्री अकाल तख्त साहिब पर रखते कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जो भी आदेश जारी होगा, वह उसे पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व को सांझे तौर पर मनाने संबंधी यह मामला 21 अक्तूबर को पांच सिंह साहिबान की होने वाली सभा में विचार किया जायेगा। बता दें कि इस मुलाकात के समय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह की मोबाइल पर बात भी करवाई।