ईडी को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम से 30 मिनट पूछताछ करने की अनुमति मिली


नई दिल्ली 15 अक्टूबर -आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को उनसे पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। यह पूछताछ अधितकम 30 मिनट तक चल सकती है। इसके अलावा कोर्ट ने ईडी को जरूरत लगने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत भी दी है। अब ईडी के अधिकारी 16 अक्टूबर को तिहाड़ जेल जाएंगे।