3 दिवसीय थाइलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली. 02 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे। प्रधानमंत्री थाईलैंड में आसियान-इंडिया, ईस्ट एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समिट में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि थाईलैंड प्रवास के पहले दिन प्रधानमंत्री वहां रह रहे भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे। गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर सिक्का और तमिल ग्रंथ तिरुक्कुल का थाई अनुवाद जारी करेंगे। मोदी आज बैंकॉक में स्वस्दी पीएम मोदी कम्युनिटी प्रोग्राम में संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को मोदी आसियान-इंडिया समिट में शामिल होंगे। आसियान समिट में आने के लिए मोदी को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने न्योता दिया। गुरुवार को विदेश मंत्रालय की प्रेसवार्ता में सचिव विजय सिंह ठाकुर ने बताया था कि आसियान से संबंधित समिट हमारे डिप्लोमेटिक कैलेंडर का हिस्सा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं आसियान-इंडिया समिट और छठवीं ईस्ट एशिया समिट होगी।