केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने करतारपुर साहिब उद्घाटनी समागम का लिया जायज़ा  

बटाला/कोटली सूरत मली, 6 नवंबर - (डॉ. कमल काहलों, कुलदीप सिंह नागरा) - पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के 9 नवंबर को हो रहे उद्घाटनी समागम का आज केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि वाहिगुरू जी की अपार कृपा से करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सिक्ख संगत को यह एक बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर उन्होंने संगत के लिए विशाल स्तर पर लंगरों के प्रबंध करने की भी हिदायतें दीं। इस मौके पर उनके साथ बंटी रोमाना, सरबजोत सिंह साबी, रविकरण सिंह काहलों, इन्द्रजीत सिंह रंधावा, सुखजिन्दर सिंह सोनू लंगाह, रमनदीप सिंह संधू समेत अकाली नेता मौजूद थे।