हरसिमरत बादल ने एम्स से एंबुलेंस को किया रवाना

बठिंडा, 23 अप्रैल - (नायब सिद्धू) - एम्स बठिंडा पहुंची केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उनके द्वारा दी गई एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण एम्स को एक बार बंद करना पड़ा था, क्योंकि शहर के निजी अस्पतालों ने ओपीडी बंद कर दी थी। जिसक कारण यहां भी भीड़ बहुत ज्यादा होने लग गई थी, परन्तु अब दोबारा से इसको चालू कर दिया गया है और लोगों को व्हाट्सप्प  और वीडियो कॉल के द्वारा चेक किया जा रहा है और यहां पंजाब और अन्य राज्यों से भी मरीज पहुंच रहे हैं। एम्स से पहले मरीजों को कोरोना वायरस के कारण फोन के द्वारा दवाएं दी जातीं थी, परन्तु अब व्हाट्सप्प और वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा मरीजों को घर बैठे ही चेक किया जाता है और उनको दवाएं दी जातीं हैं। इसके साथ मरीजों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि वह घर बैठे ही दवा ले सकते हैं और उनका खर्चा भी बच जाता है।