सपने में भी हैट्रिक के बारे में नहीं सोचा : दीपक

नागपुर, 11 नवम्बर (वार्ता) : तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने बंगलादेश के खिलाफ निर्णायक ट्वंटी 20 मैच में अपने मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर खुशी जताते हुये कहा है कि उन्हें आखिरकार वर्षों की मेहनत का फल प्राप्त हो गया है। दीपक ने वीसीए स्टेडियम में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 3.2 ओवर में मात्र सात रन पर छह विकेट का अछ्वुत प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच भी रहे। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया। राजस्थान के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने इसी के साथ श्रीलंका के अजंता मेंडिस के वर्ष 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन पर छह विकेट पिछले ट््वंटी 20 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। चाहर ने इसी के साथ सीरीज़ में कुल 56 रन पर आठ विकेट की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार भी जीता। मैच के बाद उन्होंने कहा,‘‘ मैंने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा था। मैं बचपन से ही इसके लिये मेहनत कर रहा हूं और आज मुझे इसका फल मिल गया।’’