राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर  

नई दिल्ली, 13 नवंबर - दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फिर से जहरीली धुंध के साये में आ गया है। यहां वायु प्रदूषण गंभीर से गंभीरतम या आपातकाल की स्थिति में पहुंच गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा हुआ है पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने, तापमान में आई कमी और धीमी गति से चल रही हवा के कारण. दिल्ली-एनसीआर की हवा, प्रदूषण के मामले में आपातकालीन स्थिति है। यानी हम सांसों के साथ लगातार अपने फेफड़ों में जहर घोल रहे हैं। वायु प्रदूषण की जांच करने वाली सरकारी संस्था सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने चेतावनी दी है कि आज दिल्ली-एनसीआर की हवा प्रदूषण के मामले में आपातकालीन स्थिति में है।