पाक हाई कमिशन दिल्ली से बिना वीज़ा लिए पाकिस्तान पहुंचे प्यारा सिंह

अमृतसर, 23 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : भारत व पाकिस्तान सरकार द्वारा 65 साल से अधिक उम्र वाले पुरुष व महिलाओं को दिल्ली जाने वाली आन-अराईवल वीज़ा सुविधा का लाभ लेते बटाला निवासी साहित्यकार प्यारा सिंह मानव (82) अपनी जन्म भूमि के दर्शनों के लिए बीते दिन पाकिस्तान पहुंचे। पाकिस्तान के लेखक व कवि मुनीर होशियारपुरिया के विशेष बुलावे पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान के हाई कमीशन में गए बिना अटारी-बाघा से आन-अराईवल वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंचे प्यारा सिंह के बारे में ‘अजीत समाचार’ से जानकारी साझी करते मुनीर ने बताया कि साल 2013 में जब वह और उसका दोस्त शरीफ सावर प्रीतलड़ी साहित्यिक रसाले के सम्पादक के बुलावे पर अमृतसर के पिंड प्रीत नगर में आए तो वहां उनकी मुलाकात पंजाबी व उर्दू के साहित्यकार प्यारा सिंह के साथ हुई। मुनीर होशियारपुरिया अनुसार उक्त मुलाकात दौरान प्यारा सिंह ने पाकिस्तान के ज़िला विहाड़ी की तहसील बुरेवाला के चक 25 में अपनी जन्म भूमि देखने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने के लिए वह दिल्ली जाकर पाकिसतान सफारतखाने से वीजा लेने में असमर्थ है। जिसके बाद दोनों देशों की सरकारों द्वारा द्विपक्षीय समझौते के चलते अपने-अपने देश के 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग नागरिकों के लिए अटारी से बाघा सीमा से आन-अराईवल वीज़ा देने की शुरू की गई सुविधा का लाभ लेते हुए प्यारा सिंह कुछ तकनीकी रूकावटों का सामना करते हुए बीते दिन पाकिस्तान पहुंच गए। यहां बुरेवाला कालेज के प्रबंधकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस के बाद उन्होंने बुरेवाला के चक्क 317 ई.बी. में दीवान बाबा शेर अली के टिब्बे में स्थापित गुरुद्वारा पहली पातशाही के दर्शन किए व अपने गांव चक्क 25 के वासियों के साथ यादगारों को भी सांझा किया।