राष्ट्रपति कोविंद से मिले ब्रायन लारा

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (एजैंसी): वैस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी मिली। ट्वीट में लिखा है, ‘‘महान बल्लेबाज और अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार लारा को राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बुलाया था।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘राष्ट्रपति ने उन्हें उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बताया और क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।’’ लारा इस समय कई कार्यक्रमों में हिस्से लेने के लिए भारत आए हुए हैं। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगता है कि शै होप खेल के तीनों प्रारूप में विंडीज़ के पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। होप ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में भारत के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शिमरन हेटमायेर (139) के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव भी रखी। हेटमायेर के आउट होने के बाद उन्होंने अंत तक खड़े होकर टीम को जीत भी दिलाई। लारा ने यहां ऊषा इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, ‘‘अभी मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को देखेंगे तो शै होप खेल के तीनों प्रारूपों में विंडीज के पास सबसे अच्छा विकल्प हैं। वह ज्यादा बुरे आक्रामक खिलाड़ी नहीं हैं, अच्छे टेस्ट खिलाड़ी हैं। वह अच्छा करेंगे।’’