ममता सरकार में बम धमाके, हथियार और गोला-बारूद आम बात हो गई - अनुराग ठाकुर

हमीपुर (हिमाचल प्रदेश), 27 अप्रैल - संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प. बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प.बंगाल में मिलती है। आखिरकार ये किस तरह की सरकार है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को। वहां की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। लगता है कि वहां पर सरकार है ही नहीं..ममता बनर्जी भ्रष्ट अधिकारियों, कभी व्यापारी नेता को बचाने  या अपने भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए खड़ी होती है।"