बठिंडा में एम्ज़ का उद्घाटन आज

चंडीगढ़, 22 दिसम्बर (मनजोत सिंह जोत): बठिंडा में आल इंडिया इंस्टीच्यूट आ़फ मैडीकल साईंसिंज़ (एम्ज़) अस्पताल का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन आज करेंगे। उद्घाटन के बाद यहां ओ.पी.डी. की सेवा शुरू हो जायेगी, हालांकि मरीज़ों को भर्ती करने और एमरजेंसी सेवाओं को शुरू होने में अभी कुछ समय और लग सकता है। इंडोर सेवा के नवम्बर 2020 में शुरू होने की संभावना है। बठिंडा में एम्ज़ की शुरूआत होने से न केवल मालवा के लोगों को इलाज में आसानी होगी, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी फायदा होगा।  इसके साथ ही पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भी मरीज़ों की संख्या में कमी आने की संभावना है। बठिंडा एम्ज़ को चलाने की जिम्मेवारी पी.जी.आई. को सौंपी गई है। पी.जी.आर्. की देखरेख में यहां डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पी.एम.एस.एस.वाई.) फेज़ पांच के तहत बठिंडा एम्ज़ लगभग 925 करोड़ रुपये का प्रोजैक्ट है। इसके जून, 2020 तक पूरी तरह बन जाने की संभावना है।
यह सुविधाएं मिलेंगी
बठिंडा एम्ज़ में आर्थोपैडिक (हड्डियों के रोग विभाग), जनरल सर्जरी, जनरल मैडीसन, ई.एन.टी., नेत्र विज्ञान, मनोविज्ञान विभाग, डरमाटोलोजी, डैंटल, गाईनाकोलोजी, रेडियोलाजी (एक्स-रे, अल्ट्रासाऊंड ऐंड कलर डोपलर), बेसिक बायो कैमिस्ट्री, बेसिक हैमाटोलोजी टैस्ट की सेवाएं मिलेंगी।