राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह - कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन में ट्रांसलेट कर भेज सकता हूं

जयपुर, 03 जनवरी - केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राजस्थान के जोधपुर में एक रैली की। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने ऐलान किया कि जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लें लेकिन बीजेपी इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। अमित शाह ने कहा कि यदि राहुल गांधी ने कानून पढ़ा है, तो वह इस पर बहस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बसपा, केजरीवाल एंड कंपनी इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुक्सान होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा, यदि कानून पढ़ा है तो इस पर चर्चा करने के लिए आ जाइए। अगर नहीं पढ़ा तो मैं आपको इटालियन में इसका ट्रांसलेशन (अनुवाद) भेजने के लिए तैयार हूं।