अच्छी तैयारी के साथ 2020 ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे : पुलेला गोपीचंद

नई दिल्ली, 4 जनवरी (एजैंसी) : आंध्र प्रदेश में जन्मे और भारत की दो सबसे चमकदार बैडमिंटन स्टार-पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को तैयार करने वाले भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि उम्दा तैयारी के साथ वह टोक्यो ओलम्पिक-2020 में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। गोपीचंद ने कहा, ‘बीते कुछ ओलंपिक में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार हमारी तैयारी अच्छी है और हम अपनी टीम में एक विश्व चैम्पियन के साथ टोक्यो जा रहे हैं। आशा है कि हम बीते संस्करणों की तरह इस बार भी ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’  गोपीचंद ने खेलो इंडिया प्रोग्राम की तारीफ की और कहा कि यह खेलों के क्षेत्र में सकारात्मक तस्वीर पेश करता है। गोपीचंद ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत के युवा एथलीटों को शानदार एक्सपोजर मुहैया कराएगा। गोपीचंद ने कहा, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसा इवेंट, जिसमें सभी खेलों को समाहित किया गया है, एथलीट्स के लिए अच्छा एक्सपोजर है। मुझे इस आयोजन को लेकर खुशी है।