प्रदेश को स्वस्थ बनाने के लिए आईएमए सरकार के साथ मिलकर काम करे : सिद्धू

जालन्धर, 12 जनवरी (जसपाल सिंह): गरीब लोगों को सस्ते दाम पर दवाईयां उलब्ध करवाने को यकीनी बनाने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि  दवाईयों की कीमतें उनके साल्ट के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिएं न कि ब्रांड के अनुसार। यह विचार इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आईएमए) पंजाब की वार्षिक कान्फ्रैंस में आईएमए के नए अध्यक्ष डा. नवजोत सिंह दॅहिया की ताजपोशी के बाद पंजाब भर से आए डाक्टरों के समूह को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब को सेहतमंद बनाने के लिए इंडियन मैडीकल एसोसिएशन को सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है। सिद्धू ने कहा कि मैडीकल पेशे को बेहद महत्वपूर्ण और पवित्र पेशा माना गया है और सभी को इस सम्मान को बरकरार रखने के लिए प्रयास करने चाहिएं। उन्हाेंने डाक्टरों से अपील की कि वह समाज के ज़रूरतमंद व पिछड़े वर्गों के लिए अधिक से अधिक काम करें। उन्होंने आईएमए के लिए पांच लाख रुपए की राशि जारी करने का ऐलान किया और डा. नवजोत दाहिया को आईएमए पंजाब के नए अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस मौके आईएमए के नए बने प्रदेशाध्यक्ष डा. नवजोत सिंह दाहिया ने समूह डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह आईएमए को और ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे और डाक्टरी पेशे से संबंधित मुश्किलों को सरकारी स्तर पर हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के साथ हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वह इस मामले में हर डाक्टर के साथ खड़े हाेंगे। इस अवसर पर मैडीकल स्टूडैंट्स नैटवर्क की डा. तनवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यार्थियाें ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समागम में सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला, मैडीकल सुपरिटैंडैंट डा. मनदीप कौर मंगत,  पी.एम.सी. अध्यक्ष डा. ए.एस. सेखों, आईएमए सदस्य डा. योगेश्वर सूद, डा. हरीश भारद्वाज, डा. जी.एस. गिल, डा. बी.एस. जौहल, डा. धीरज भाटिया, डा. जैसमीन दाहिया, डा. राजेश विज, डा. राजिन्दर शर्मा, डा. जे.के. कांसल, डा. एस.पी.एस. सूच, डा. सुषमा चावला, डा. विजय महाजन, डा. हरिंदर कौर, डा. एस.के. शर्मा, डा. टी.एस. गिल, डा. पी.एस. बख्शी, हैप्पी संधू व जसपाल सिंह ढिल्लों सहित प्रमुख शख्सियतें भी मौजूद थीं।