कैरेबियाई देश जमैका में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

नई दिल्ली, 29 जनवरी - जमैका के तट और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में मंगलवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप ने मैक्सिको से फ्लोरिडा और उससे आगे तक के विशाल क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गई। जबकि केमैन द्वीप समूह में देर रात एक बार फिर रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के दूसरे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंपों की तीव्रता को देखते हुए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की संभावना जताई है।