टैक्स सिस्टम की जटिलता को आसान बनाना चाहती है सरकार - वित्त मंत्री

नई दिल्ली, 01 फरवरी - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि हम लोगों के हाथ में पैसा रखना चाहते थे, खासतौर से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग में। इसके अलावा हम कर प्रणाली की जटिलता को भी आसान बनाना चाहते थे। वित्त मंत्री ने कहा कि लोग सुविधा के हिसाब से टैक्स स्लैब चुन सकेंगे। टैक्स प्रणाली को आसान करने पर वह बोलीं कि बिना विशेषज्ञों के भी लोग टैक्स भर सकेंगे।