" अरबों की हैरोइन बरामद होने का मामला " कांग्रेसी पार्षद के बेटे का नाम भी आया सामने

अमृतसर, 2 फरवरी (गगनदीप शर्मा) : एसटीएफ बार्डर रेंज द्वारा सुल्तानविंड क्षेत्र में स्थित एक कोठी से अरबों रूपयों की हैरोइन बरामद होने के मामले में एक कांग्रेसी पार्षद के बेटे का नाम सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसने अपने घर में हेरोइन छिपा रखी थी और कहीं न कहीं उसके तार इस गिरोह के साथ जुड़ रहें हैं। इस वजह से उसे भी इस मामले में शामिल कर लिया गया है। साथ में उसके पिता को भी नोटिस जारी करके पुलिस जांच में सहयोग करने को बोला गया है। दूसरी तरफ अकाली नेता अनवर मसीह आज भी एसटीएफ के समक्ष पेश होने नहीं पहुंचे। उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। ऐसा माना जा रहा है कि वह भूमिगत हो गए हैं। फिलहाल एसटीएफ (बार्डर रेंज) द्वारा द्वारा जांच युद्ध स्तर पर जारी है जिसके चलते आगामी दिनों में कई और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। बताते चलें कि एसटीएफ बार्डर रेंज द्वारा उक्त कोठी में औचक छापेमारी करके 188.445 किलोग्राम हैरोइन, छह ड्रम कैमीकल, 38 किलोग्राम से अधिक डैक्सट्रोमैथोफारमन पाऊडर व संदिग्ध कैमिकल, कैफीन इत्यादि बरामद करके छह लोगों को पकड़ा गया था। एसटीएफ बार्डर रेंज के एक सीनियर अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने उक्त तथ्यों बारे कुछ भी स्पष्ट नहीं किया और बस यही कहा कि इस मामले में जिसकी भी शमूलियत दिखाई दी, उसके खिलाफ बनती कार्यवाही जरूर अमल में लाई जाएगी।