हांगकांग सरकार महामारी से लड़ने के लिए 10 बिलियन हांगकांग डालर जारी करेगी

हांगकांग, 5 फरवरी (जंग बहादुर सिंह): हांगकांग प्रमुख कैरी लैम ने आज प्रैसवार्ता के दौरान कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से लड़ने के लिए 10 बिलियन हांगकांग डालर का फंड स्थापित करने का ऐलान किया, जिसके विवरण आने वलो समय में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल राशि महामारी से प्रभावित कारोबारों, मालिकों व मज़दूरों की मदद के लिए खर्च की जाएगी। उल्लेखनीय है कि महामारी चीन के बाद हांगकांग में तेज़ी से फैल रही है। जिसके अब तक 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हांगकांग में आज 3 और नए मामले सामने आए हैं और गत दिवस 1 मौत हो चुकी है। हांगकांग प्रमुख ने गत दिवस सरकारी अधिकारियों को मास्क न पहनने के दिए आदेश पर माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। हांगकांग-चीन सीमा को पूरी तरह सील करने की 3 दिनों से मांग कर रहे हड़ताली अस्पताल कर्मचारियों के मसले पर उन्होंने कहा कि खाने की सप्लाई को हांगकांग में रैगुलर बनाए रखने के लिए सरहद को पूरी तरह बंद करना असम्भव है।