गृहमंत्री राष्ट्रीय एजेंसी से करवाएं जांच : जाखड़

चंडीगढ़, 10 फरवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : विश्व कबड्डी कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने पर विवाद तब गहरा गया जब आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सवाल उठाते हुए देश के गृहमंत्री से मांग की कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय एजेंसी से इसकी जांच करवाई जाए। जाखड़ ने कहा कि हर मामले पर कांग्रेस सरकार से जांच की मांग करने वाले शिरोमणि अकाली दल प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल भी इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करें व बताएं कि उनका करीबी यूथ अकाली नेता व नज़दीकी माना जाता मिड्डू खेड़ा की इस सारे मामले में क्या भूमिका है व अनाधिकृत टीम को किस ने पाकिस्तान जाने की मंजूरी दिलाई। उन्होंने कहा कि जहां खेल मंत्री व राष्ट्रीय कबड्डी फैडरेशन ने दावा किया है कि उन्होंने किसी भी एथलीट को पड़ोसी देश में जाने की मंजूर नहीं दी। वहीं पाकिस्तानी कबड्डी फैडरेशन का भी यह कहना है कि उन्होंने इस टीम को निमंत्रण ही नहीं दिया। जाखड़ ने कहा कि सर्कल कबड्डी सिर्फ पंजाब में ही खेली जाती है व पाकिस्तान में आयोजित हो रहा टूर्नामैंट सर्कल कबड्डी पर भी आधारित है। उन्होंने  कहा कि 60 खिलाड़ियों की अगुवाई पंजाब सर्कल कबड्डी के पदाधिकारी मिड्डू खेड़ा कर रहे हैं, जो सुखबीर के करीबी हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब केन्द्र सरकार ने इन खिलाड़ियों को मंजूरी नहीं दी तो यह किस की आज्ञा से पाकिस्तान पहुंच गये। जाखड़ ने कहा कि राज्य के संसदीय  सदस्यों की मंजूरी व फैडरेशन के लैटरहैड पर लिखी मंजूरी खिलाड़ियों को वीज़ा दिला सकती है व पंजाब से दो संसद सदस्य भाजपा व एक अकाली दल से हैं, जो केन्द्र सरकार में अच्छा प्रभाव रखते हैं व वह ही बता सकते हैं कि यह मंजूरी कैसे मिली। जाखड़ ने इसको एक बड़ी साजिश करार देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री से मांग की है कि इस मामले की प्रमुख एजेंसी से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से भी मांग की है कि कहीं यह कबूतरबाज़ी का नया खेल तो नहीं है? इसलिए राज्य सरकार को अपने स्तर पर जांच करनी चाहिए। यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान एमेच्योर सर्कल कबड्डी फैडरेशन के महासचिव मोहम्मद सरवर बट्ट का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे कबड्डी विश्व कप को पूरी तरह से फज़र्ी करार देते हुए दोष लगाया कि कनाडा सहित कई देशों ने टूर्नामैंट में भाग लेने से मना किया तो पाकिस्तान ने भारत से 60 खिलाड़ियों का एक दल मंगवा लिया। इंडियन पासपोर्ट धारक इन खिलाड़ियों को विभिन्न देशों की टीमों में शामिल कर टूर्नामैंट विश्व स्तरीय रूप दिया जा रहा है। बट्ट का कहना है कि उन्होंने इस मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की पर उनको टूर्नामैंट पर स्टे नहीं मिल सका। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामैंट के लिए किसी भी देश को निमंत्रण पत्र ही नहीं भेजा है। इस दौरान सोशल मीडिय पर भी भारतीय खिलाड़ियों के दल का फोटो वायरल हुआ है, जिसमें यह खिलाड़ी हाथों में भारत का बैनर उठाए नज़र आ रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान के टूर्नामैंट के लिए टीम भेजी ही नहीं तो यह  60 खिलाड़ी किस आधार पर वहां भारत का नेतृत्व करने के लिए गये?