शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापकों से डाक का काम न करवाने के आदेश

 चंडीगढ़, 12 फरवरी (अ.स.) : पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने निर्देश दिये हैं कि अध्यापकों से डाक का काम न करवाकर यह काम क्लर्कों या नॉन टीचिंग स्टाफ से लिया जाये। सिंगला ने आज यहां बताया कि सरकार के ध्यान में आया है कि कई स्कूलों में क्लर्क होने के बावजूद डाक का काम कंप्यूटर अध्यापकों या अन्य अध्यापकों से करवाया जा रहा है। पहले भी स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी गई थी कि जहाँ तक संभव हो सके डाक का सारा काम स्कूलों में तैनात क्लर्कों से ही लिया जाये।  किसी स्कूल में क्लर्क नहीं है तो यह काम नॉन -टीचिंग स्टाफ से करवाया जा सकता है लेकिन अध्यापकों को डाक का काम किसी भी सूरत में न दिया जाये। सिंगला ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि डाक का काम नॉन -टीचिंग स्टाफ से लेने के लिए स्कूल स्तर पर प्रबंध किया जाये। अध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान देने और मिशन शत-प्रतिशत के लिए प्रेरित किया जाये। सिंगला ने बताया कि शिक्षा विभाग ने मिड-डे मिल का डाटा फीड करने संबंधी कुछ ज़रूरी तबदीलियाँ की हैं। अब से मिड-डे मिल एप पर एस.एम.एस./डाटा उसी दिन फीड किया जा सकेगा और पिछले दिन का डाटा मोबाइल एप पर किसी भी हालत में अपलोड नहीं होगा। ऐसा न करने की सूरत में स्कूल प्रमुख या मिड-डे मिल इंचार्ज ज़िम्मेदार होंगे।