सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मतपत्र कल जमा करने का दिया आदेश 

नई दिल्ली, 19 फरवरी- चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर चिन्हित मतपत्रों की सही गिनती करें। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पहले भी दोबारा चुनाव की मांग की गई थी। बता दें कि बैलेट पेपर खराब करने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव मतपत्रों को तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बैलेट पेपर की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर को पर्याप्त सुरक्षा के साथ लाने को कहा है। इसके अलावा वोटों की गिनती का पूरा वीडियो भी मांगा गया है।