लोंगोवाल की अनूभा जिंदल तीसरी बार बनी जज 

लौंगोवाल, 15 फरवरी (अ.स.) : 52 शहीदों की धरती कस्बा लौंगोवाल की अनुभा जिंदल द्वारा पंजाब सर्विसिज़ ज्यूडिशियल 2020 के एलान नतीजों में एक बार फिर जज बन कर अपने परिवार और इलाके का नाम रौशन किया है। अनुभा जिंदल द्वारा पहले राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा 20 नवम्बर 2019 को पास की गई और फिर 3 फरवरी 2020 को हरियाणा में पास करने के बाद अब 14 फरवरी को पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में अनुभा जिंदल को लगातार तीसरी बार जज बनने का मौका मिला है। इस मौके अनुभा जिंदल के पिता सेठ राम गोपाल जिंदल उर्फ पाला राम ने जानकारी देते हुए कहा कि वह सब उस परमात्मा के मेहर से है और मेरी बेटी की मेहनत, लगन से हुआ है। उनका कहना था कि हमें परमात्मा पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी द्वारा दिल्ली में लिखित परीक्षा पास कर ली है जिसका इंटरव्यू बाकी है। वह दिन भी दूर नहीं जब हमारी बेटी चौथी बार जज बन कर लौंगोवाल में आएगी और इलाके का नाम रौशन करेगी। अनुभा जिंदल के घर लोग दूर-दूर से आकर बधाई दे रहे हैं।